बाइक सवार युवक को हाइवा ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

by Kakajee News

बेमेतरा। आज सोमवार को बेमेतरा शहर में एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह हादसा बेमेतरा शहर के कोबिया चौक के पास हुआ है।
मिली जानकारी अनुसार मृतक युवक डोमेश वर्मा बाइक क्रमांक सीजी 25 क्यू 0305 में सिमगा रोड तरफ से बेमेतरा की ओर आ रहा था। कोबिया चौक के पास सिमगा की ओर से आ रही हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 25 पी 7907 का चालक अपनी वाहन को काफी तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। मृतक युवक के सिर में चक्का चढ़ जाने से मौके पर उसकी मौत हो गई। शव को जिला अस्पताल के भेजा गया है, जहां शव का पीएम होगा। इस मामले में सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 25 पी 7907 के चालक के खिलाफ धारा 106(1), 281 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बता दे कि बेमेतरा शहर के भीतर से हैवी वाहनों के आवाजाही पर रोक है। इसके बाद भी शहर के भीतर से हैवी वाहनों का आना-जाना लगा रहा है। जबकि, शहर के बाहर बाइपास रोड़ भी है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts