कबीरधाम। सोमवार को कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बैजलपुर क्षेत्र के ग्राम खरिया में हुए अंधे कत्ल खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है। बैजलपुर चौकी प्रभारी एएसआई पंच राम वर्मा ने बताया कि 7मई की रात को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खरिया में एक व्यक्ति रत्नू धुर्वे पिता पुशऊ धुर्वे उम्र लगभग 50 वर्ष की धारदार हथियार से गले में वार कर हत्या कर दी गई है। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच उपरांत थाना बोड़ला में धारा 103(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मृतक रत्नू धुर्वे बैगा, जो झाड़-फूंक का कार्य करता था। 6मई को सुबह लगभग 8 बजे वह अपने गांव खरिया पहुंचा था। वहीं, एक परिवार का झाड़-फूंक करते समय आरोपी तेरसु धुर्वे भी वहां पहुंचा। आरोपी व मृतक साथ में बैठ कर शराब का सेवन किया। इस दौरान आपसी कहासुनी व पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने मृतक से विवाद किया और मृतक के घर स्थित धाम से कुल्हाड़ी लाकर उसके गले में 3–4 वार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही रत्नू धुर्वे की मृत्यु हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।
आरोपी तेरसु धुर्वे को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।