घर में छिपाकर रखा था ONEREX नशीली सिरफ जब्त:- 130 नग के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार

by Kakajee News

जांजगीर चांपा जिले के चांपा पुलिस ने अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे ONEREX नशीली सिरफ को जब्त कर आरोपी शहबाज अली को गिरफ्तार किया गया है। NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

जानकारी अनुसार,,चांपा पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि भोजपुर का रहने वाला शहबाज अली अपने घर में अवैध रूप से नशीली सिरफ बिक्री के लिए रखा होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पहुंची। जहां पुलिस टीम को देख भागने की कोशिश कर रहा था जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया। जिसके घर की तलाशी लेने पर बोरी के अंदर 130 नग 100 ml की शीशी वाली नशीली कफ सिरफ ONEREX और एक मोबाईल फोन को जब्त किया गया।। चांपा थाने में आरोपी शहबाज अली के खिलाफ NDPS एक्ट धारा के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Posts