उप सरपंच को घर के बाहर बुला, नक्सलियों ने कर दी हत्या, गाँव मे दहशत, जांच जारी आसपास के लोगो से की जा पूछताछ

by Kakajee News

जगदलपुर, सुकमा जिले के थाना जगरगुंडा के ग्राम तारलागुड़ा के उपसरपंच को नक्सलियों ने घर के बाहर बुलाकर उसकी हत्या कर फरार हो गए, घटना की जानकारी लगते ही गाँव मे दहशत देखा गया, वही घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुँच शव को पीएम के लिए भेजा गया है, वही मामले को लेकर परिजनों से लेकर आसपास के लोगो से पूछताछ की जा रही है,
पुलिस ने बताया कि उपसरपंच मुचाकी रामा निवासी ग्राम बेनपल्ली की सोमवार की शाम को अज्ञात नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने की सूचना मिली, जिस पर तत्काल पुलिस टीम ग्राम बेनापाल्ली रवाना की गई, वही मृतक के शव कों सुरक्षित घर से निकालते हुए पीएम के लिए भेजा गया था, पुलिस टीम द्वारा मौके मे सर्चिंग भी की गई, प्रारंभिक पतासाजी के अनुसार सोमवार की शाम को नक्सलियों ने घर से बाहर बुलाकर उपसरपंच की हत्या कर दी, थाना जगरगुण्डा पुलिस द्वारा इस घटना पर जांच कार्रवाई की जा रही है.

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts