खेलते समय गले में फंसा गमछा, चली गई जान, मामले की जांच में जुटी पुलिस

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिले में घर में खेलते समय गले में गमछा फंस जाने से एक बालिका की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उक्त घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बाघडाही में आज सुबह 10 बजे के आसपास 08 की बालिका नंदनी राठिया पिता चनेशराम राठिया कपड़ा टांगने वाले बांस में डंडे में लगे गमछे को झुला बनाकर खेल रही थी इस दौरान बच्ची के गले में गमछा फंस जाने से उसकी मौत हो गई।
नंदनी के पिता ने बताया कि घटना के समय वह किसी काम के सिलसिले में वह धरमजयगढ़ गया हुआ था इस बीच उसके बेटी अपनी दादी के साथ घर में थी इसी बीच यह घटना घटित हो गई। जिसके बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया गया है।
बहरहाल मासूम बच्ची की मौत हो जाने की जानकारी मिलने के बाद धमजयगढ़ पुलिस मामले को जांच में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts