शुभम साहू ने फांसी लगाकर दी जान, मौत से पहले लिखा सुसाईट नोट, तीन युवकों का नाम आ रहा सामने

by Kakajee News

कोरबा। शहर में एक 17 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक शुभम साहू ने अपने मोबाइल पर एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने तीन लोगो को अपनी मौत का कारण बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सुसाइड नोट के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
कोरबा नगर के 15 ब्लॉक कॉलोनी से लगे झोपड़पट्टी में निवास कर रहे शुभम साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट मृतक के मोबाइल में एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने तीन युवकों को अपनी मौत का कारण बताया।
मृतक के पिता मुकेश कुमार साहू ने बताया कि उसके घर में परिवार शादी कार्यक्रम में गए हुए थे घर पर उसका बेटा अकेले था वहीं आसपास रिश्तेदार रहते हैं उसने फोन कर उसे इतना ही पूछा कि पापा खाना खाने आओगे कि नहीं उसने काम पर हूं कहते हुए मोबाइल रख दिया।
कुछ घंटे बाद पड़ोस में रहने वाले लोगों ने फोन कर इसकी जानकारी दी और वह मौके पर पहुंचा जहां अपने कमरे में अंदर से बंद कर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।
मृतक के पिता ने बताया कि उसके बेटे को जानवरों से बहुत प्यार था और डॉग प्रेमी था जहां घर पर भी रखा हुआ था।डॉग, कैट, बर्ड्स और फिश के शाप भव्या पैट शॉप में काम करता था
मुकेश साहू ने बताया कि उसके बेटे ने मौत से पहले मोबाइल पर सुसाइड नोट लिखा है जिसे लिखा है कि तीन युवक उसे बहुत परेशान कर रहे हैं जिसके चलते सुसाइड कर जान दे रहा है। मृतक पिता ने बताया कि शुभम तिवारी और आशीष कदम नमक दो लोगों का नाम सामने आया है वहीं तीसरा भी इसमें शामिल है वह अपने बेटे की मौत के मामले में न्याय चाहता है।
सीएसईबी चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सुसाइड नोट के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।पुलिस ने मृतक का मोबाइल जप्त कर लिया है और सुसाइड नोट की जांच कर रही है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और जानने का प्रयास कर रही है कि मृतक के मोबाइल में जो कुछ लिखा गया है और परिजन जो बता रहे हैं उसमें कितनी सच्चाई है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts