ड्राई फ्रूट्स के थोक दुकान में आग लगने से लाखो के सामन जलकर खाक

by Kakajee News

बिलासपुर में गर्मी 44 डिग्री से ऊपर चल रहा है ऐसे में तापमान के बढ़ने के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त है इसके साथ ही विद्युत समस्या भी लगातार बनी हुई है लगातार विघुत लोड बढने से भी जगह जगह सर्किट की स्थिती बन रही है शुक्रवार को व्यापार विहार स्थित भावेश ट्रेडर्स में अचानक आग लग गया सुबह सुबह आग लगने से राहगीरो ने इसकी सुचना दूकान संचालक व पुलिस टीम फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया फिलहाल आग लगने का कारण पता नही चल पाया है आगजनी मे दुकान मे रखे ड्रायफ्रुटस् की सारी सामन जलकर खाक हो गया।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts