बिलासपुर में गर्मी 44 डिग्री से ऊपर चल रहा है ऐसे में तापमान के बढ़ने के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त है इसके साथ ही विद्युत समस्या भी लगातार बनी हुई है लगातार विघुत लोड बढने से भी जगह जगह सर्किट की स्थिती बन रही है शुक्रवार को व्यापार विहार स्थित भावेश ट्रेडर्स में अचानक आग लग गया सुबह सुबह आग लगने से राहगीरो ने इसकी सुचना दूकान संचालक व पुलिस टीम फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया फिलहाल आग लगने का कारण पता नही चल पाया है आगजनी मे दुकान मे रखे ड्रायफ्रुटस् की सारी सामन जलकर खाक हो गया।