बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत तुर्काडीह ग्राम पंचायत के लोग फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आने के कारण 35 लोगों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार पड़ोस के गांव में शादी में शामिल होने गए थे।जहां अधिकतर लोगों ने वहा खाना खाया जिसके बाद लगभग 35 लोगों की तबीयत खराब हो गई है। इन मरीजों में 10 बच्चे भी शामिल है बता दे की गुरुवार की सुबह से एक-एक कर गांव के लोगों को उल्टी दस्त जैसी समस्याएं आने लगी जिसके बाद आनन फानन में उन्हें शाम 7:00 बजे सिम्स अस्पताल ले जाया गया जहां इमरजेंसी वार्ड में उन्हें भर्ती कराया गया सिम्स के डॉक्टर ने उनकी स्थिति को देखते हुए अलग-अलग वार्ड में शिफ्ट किया है साथ ही 10 बच्चों को पेडियाट्रिक वार्ड में रखा गया है।बताया जा रहा है की शादी समारोह में दाल और लौकी की सब्जी खाये थे जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने शुरू हो गई थी। वही सिम्स से प्रबंधन भी पूरे मामले को लेकर अलर्ट है फिलहाल ज्यादातर मरीजों की स्थिति पहले से बेहतर है वही एक व्यक्ति को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।