घर में घुसकर महिला से मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

by Kakajee News

कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम चकरवाय में घर में घुसकर महिला से मारपीट और धमकी देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 13 अप्रैल 2025 की शाम लगभग 4 बजे की है, जब तीनों आरोपी प्रार्थिया के घर में जबरन घुस गए और उसे अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। साथ ही फरसी, चाकू नुमा लोहे की रॉड और डंडा जैसे हथियार लेकर महिला के साथ मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

प्रार्थिया ने 14 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर कसडोल थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धारा 296, 115(2), 351(3), 333, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए कसडोल पुलिस ने आरोपियों – नागेश्वर चेलक उर्फ गुल्लू (25 वर्ष), साहिल चेलक (22 वर्ष), और कमल कुमार चेलक (26 वर्ष), तीनों निवासी ग्राम चकरवाय – को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को 25 अप्रैल 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Related Posts