रायगढ़। शहर के मुस्लिम जमात ने आज राज महल प्रांगण से कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए चांदनी चैक में आतंकवाद का पुतला दहन किया। इस दौरान केन्द्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की मांग की गई।
शहर के मुस्लिम जमात की ओर से शुक्रवार को राजमहल प्रांगण में मुस्लिम जमात के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और यहां से कैंडल मार्च निकालकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चांदनी चैक पहुंचे जहां जमात की ओर से आतंकवाद के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान केन्द्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कडी कार्रवाई की मांग करते हुए पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगांे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुतला दहन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जमात के लोग उपस्थित रहे।