रायगढ़. कला एवं संस्कृति की नगरी रायगढ़ दानवीरता के नाम पर भी अपना अलग नाम रखती है और इसीलिये आज भी यहां के कुछ समाज सेवी लोग सेवा भाव से काम करते हुए लगातार लोगों को आकर्षित कर रहे हैं ऐसा ही एक नाम है रायगढ़ युवक संघ जो रामनिवास टाकीज चैक में बीते पांच साल से ठंडे पानी के साथ-साथ ठंडा शरबत लोगों को पिलाते हैं। इतना ही नही सप्ताह में तीन दिन हजारों लोग ठंडे पेयजल से तृप्त होनें के बाद सेवा भाव से जुड़े युवक संघ के लोगों को दुआ देते नही थकते।
रायगढ़ के रामनिवास टाकीज चैक में युवक संघ द्वारा पहले ठंडा पेयजल गर्मी में प्यासे लोगों को पिलाया जाता था और अब दो सालों से आम पानी के रूप में ठंडा शरबत शहर के लोगों को पिलाया जा रहा है। सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक निबार्ध सेवा के रूप में युवक संघ के मुख्य संचालक सुरेश गोयल और उनके परिवार के अलावा उनके साथियों द्वारा बकायदा बारी-बारी से सुखे गलो को तर किया जाता है इतना ही नही बच्चों से लेकर बुढ़े तक इसका फायदा उठाते हैं। सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक कम से कम पांच हजार से भी अधिक जनता इस गर्मी में प्यास बुझाती है।
इस पूरे मामले में युवक संघ के प्रमुख सुरेश गोयल का कहना है कि दानवीर स्व. किरोड़ीमल की इस नगरी में पहले लोग हर चैक-चैराहों में गर्मी के दिनों में पिलाउ लगाते थे जिससे प्यासे लोगों को शहज रूप में पेयजल उपलब्ध हो जाता था लेकिन अब यह परंपरा लगभग बंद सी हो गई है और युवक संघ ने पांच साल पहले ठंडा जल से जनता सेवा के लिये शुरूआत की और अब दो साल से शरबत के रूप में 42 डिग्री में प्यास से तड़पते लोगों की प्यास बुझाने के लिये यह सेवा कर रहा है इसके लिये उनका परिवार और दोस्त यार जुटे रहते हैं और इसके लिये कोई चंदा नही लिया जाता बल्कि सभी मिलकर निरंतर इस पेयजल पिलाने की सेवा में जुटे रहते हैं।