रायपुर. छत्तीसगढ़ के गृह विभाग द्वारा आज 20 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। सुबह करीब 12 बजे जारी इस सूची में कई बड़े आईपीएस लोगों के नाम शामिल हैं और इनमें सरगुजा व राजनांदगांव के आईजी समेत जांजगीर चांपा, दुर्ग, सारंगढ़ बिलाईगढ, बलौदाबजार-भांटापारा, गोरेला, पेंडा मरवाही सहित अन्य जिलों के पुलिस अधिकारियों के तबादले किये गए हैं।
विधानसभा चुनाव के बाद साय सरकार द्वारा प्रशासनिक कसावट लाने के लिये कल ही 41 आईएएस अधिकारियों के प्रभार बदले थे जिसमें रायगढ़ सहित अन्य जिलों के कलेक्टर भी प्रभावित हुए हैं वहीं आज सुबह आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची से यह बात साफ हो गई है कि साय सरकार तेजी से प्रशासनिक कार्यो में और अधिक तेजी लाने के लिये नये सिरे से अधिकारियों की पदस्थापना कर रही है।