सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान मोहित रात्रे (उम्र 18 वर्ष 2 माह) निवासी रायपुरा भांठापारा के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी मोहित रात्रे ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ दो अलग-अलग तारीखों को जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। पहली घटना 21 मार्च की रात गांव के एक खेत में और दूसरी घटना 13 अप्रैल को एक टूटे हुए मकान में हुई। आरोपी ने पीड़िता को किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।
पीड़िता के परिजनों द्वारा बाराद्वार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव और एसडीओपी मनीष कुंवर के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीम ने ग्राम रायपुरा भांठा में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 65(1), 351(2) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 06 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लखन लाल पटेल सहित पुलिस टीम के कई जवानों का सराहनीय योगदान रहा।