कबीरधाम। जिले में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला पुलिस चौकी दशरंगपुर क्षेत्र का है। चौकी प्रभारी एसआई लक्ष्मीनारायण साव ने बताया कि 11 अप्रैल को पीड़िता के पिता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसमें बताया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री 10 अप्रैल को बिना बताए घर से कहीं चली गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पीड़िता को ग्राम भंडार व छिरपानी के मध्य सड़क पर आरोपी सुमित नेताम पिता रामप्रसाद, 26 वर्ष, निवासी ग्राम हीरापुर, थाना पिपरिया, जिला कबीरधाम के कब्जे से बरामद किया। पीड़िता के बयान के आधार पर अभियुक्त द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण, जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाने की पुष्टि हुई। आरोपी सुमित नेताम के खिलाफ धारा 137(2), 87, 64(2) BNSS व धारा 6 पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया।