बिलासपुर। सोमवार की सुबह-सुबह दर्दनाक घटना हो गई जिसमें तेज रफ्तार कार ने दो महिलाओं को टक्कर मारते हुए सड़क के पास खड़ी गाडी मे जा घुसी घटना मे एक महिला की मौत हो गई जबकी दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई घटना के बाद चार चालक फरार हो गया पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।
दरअसल शहरों में तेज रफ्तार और स्टंट आम हो गई है जिसके कारण निर्दोषोंअपनी जान गंवाना पड़ रहा है सोमवार के सुबह-सुबह बिलासपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत श्रीकांत वर्मा मार्ग में एक तेज रफ्तार कार ने दो महिलाओं को चपेट में ले लिया जिसमें एक महिला की मौत हो गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल होगा जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है प्रत्यक्ष दर्शनों के मुताबिक सुबह साई मंदिर के तरफ से तेज रफ्तार कार सीजी 10 ए यू 9983 के चालक ने मार्निग वाक पर निकली एक महिला को ठोकर मारते हुए दूसरी महिला मुंगेली निवासी जो वर्तमान मे पास ही किराये पर रहने वाली अंजू टंडन जो मैग्नेटो माल काम पर जाने के निकली थी उसे भी ठोकर मार दिया जिसे अंदरूनी चोट लगने से उसकी जान मौके पर ही चली गई।
तेज गति से अनियंत्रित कार सडक के पास खडी एक ट्रक मे जा घुसी घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया वही घटना के बाद राहगीरो ने पुलिस और एंबुलेंस को इसकी सुचना दी फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनो को सुचना दि है और घायल महिला को सिम्स अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया है फिलहाल फरार कार चालक की पुलिस तलाश कर रही है।