गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र में भोजन पानी की तलाश में जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंचे चीतल को कुत्तों ने काट लिया है। जिसके बाद घायल चीतल को ग्रामीणों ने कुत्तों से बचाया और 112 आपातकालीन सेवा के माध्यम से पुलिस के सुपुर्द किया, बाद में पुलिस की सूचना पर वनकर्मी घायल हिरण का इलाज कराकर उसे अपने संरक्षण में रखे हुए हैं।
दरअसल 2 दिन पहले भालू रिहायशी इलाकों में आकर घर के सामने ग्रामीण महिलाओं के ऊपर हमला कर दिया था। जिसके बाद एक बार फिर जंगल से चीतल भोजन पानी की तलाश में मरवाही वन परिक्षेत्र के चनाडोंगरी गांव पहुंच आया, गांव पहुंचे वयस्क चीतल पर कुत्तों ने हमला कर बुरी तरह नोच दिया, इसके बाद ग्रामीणों ने घायल चीतल को कुत्तों के हमले से बचाया और उसे अपने पास रख लिया, गांव के पास चीतल पहुंचने की सूचना ग्रामीणों ने 112 आपातकालीन सेवा को दी , 112 ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर रखे चीतल को 112 वाहन की मदद से लाकर वन कर्मियों को सौपा, जिसके बाद चीतल का इलाज कराया जा रहा है घायल चीतल को उपचार के बाद फिलहाल वनकर्मी अपने संरक्षण में रखे हुए हैं. और चीतल के स्वास्थ्य होने के बाद उसे पुनः जंगल मे छोड़ने की बात कही है।।वही ग्रामीणों की माने तो जंगल मे लगातार आग लगने और खाने पीने की समस्या के चलते जंगली जानवर जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके का रुख कर रहे है।