महिला की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या, पति हिरासत में, पूछताछ जारी

by Kakajee News

कबीरधाम। रविवार को कबीरधाम जिले में एक हत्या मामला सामने आया है। मामला बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोरभट्टी का है,जहां एक महिला फूलवंतिन बैगा की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।
थाना से मिली जानकारी अनुसार महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाई गई थी, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बोड़ला पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। हत्या के इस मामले की बारीकी से विवेचना की जा रही है। घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं। महिला की हत्या किन परिस्थितियों में व किसके द्वारा की गई, इसकी पुष्टि जांच के उपरांत ही संभव है। कबीरधाम पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पति ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पति से पूछताछ जारी है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा किए जाने की बात कही है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts