गौरेला पेंड्रा मरवाही। पेंड्रा थाना क्षेत्र के लाटा में कॉलेज में पढ़ने वाली युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है । गैंगरेप का आरोपी युवती के चाचा का दोस्त था जो घर का सामान दिलाने युवती को अपने साथ लेकर बाजार गया था, और बाजार से लौटते समय आरोपी ने अपने रिश्तेदार के घर ले जाकर दुष्कर्म किया, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 70(1) के तहत मामला दर्ज कर दोनो ही आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है ।
दरअसल पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है जहां पर गौरेला के कॉलेज के सेकंड ईयर की पढ़ाई करने वाली छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है,,जानकारी के अनुसार पेंड्रा थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता कल दोपहर अपने घर से घर का कुछ इलेक्ट्रॉनिक समान लाने के लिए पेंड्रा आई थी और अपने चाचा के दोस्त केशव पूरी से संपर्क कर उसके साथ सामान भी खरीदी और उसके बाद वापस अपने घर लौटने के दौरान मुख्य आरोपी केशव पूरी निवासी पतरकोनी गौरेला थाना ने पीड़िता को अपने साथ बहलाफुसला कर लाटा गांव स्थित अपने रिश्तेदार के घर ले जाकर युवती के साथ बलात्कार किया जहां आरोपी का दूसरा सहयोगी सूरज पूरी ने भी पीड़िता के साथ वारदात करने के लिए आरोपी की मदद किया घटना के बाद पीड़िता किसी तरह खुद पेंड्रा थाने पहुचकर अपने साथ हुए कृत की जानकारी तत्काल पेंड्रा पुलिस को दी पुलिस ने भी तत्काल युवती के बताएं अनुसार केशव पूरी निवासी गौरेला पतरकोनी और सूरज पूरी दोनों को गिरफ्तार कर लिया एवं मामले में पुलिस ने BNS की धारा 70 – (1 ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है….