कोरबा। बांगो थाना अंतर्गत ग्रामीण इलाके के खोटखोर्री निवासी महिला संगीता कुजूर पति संदीप कुजूर उम्र 22 वर्षीय प्रसव पीड़ा से कहरा रही थी। जहां पर जिन्होंने इसकी सूचना तत्काल बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत 112 कोबरा वाहन को दिया गया। सूचना मिलते ही तत्काल 112 की टीम मौके पर पहुंची जहाँ इवेंट मिलने पर 112 के चालक संजय कुमार और पदस्थ आरक्षक -618 राम सिंह श्याम पहुचे हुए थे ।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
पीड़िता महिला संगीता कुजूर पति संदीप कुजूर उम्र 22 वर्ष को प्रसव पीड़ा तड़प रही थी जिसे तत्काल उसके परिजन और मितानिन प्रेमा बाई की सहायता से 112 ERV वाहन मे बैठा कर रवाना हो कर उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र( हॉस्पिटल) ले जा रहे थे तभी आधे रास्ते में ही प्रसव पीड़ित महिला का प्रसव पीड़ा अत्यधिक हो जाने के कारण उसके परिजन और मितानिन की कहने पर गाड़ी को आधे रास्ते जंगल पर ही रोक कर ईआरव्ही वाहन में ही सुरक्षित पूर्वक प्रसव कराया गया। महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया गया बाद उचित उपचार हेतु रवाना होकर हॉस्पिटल मोरगा मैं भर्ती कराया गया जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ बताया गया।
बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय महिला संगीता कुजूर के शादी के बाद पहला बच्चा है और 9 महीने पूरे हो चुके थे जहां अचानक से दर्द बढ़ने लगा और इसकी सूचना तत्काल 112 को दी गई समय रहते अस्पताल के लिए रवाना किया गया लेकिन बीच जंगल में ही पैसा हो गया और बच्चे की किलकारी गूंजने लगी।
पीड़ित महिला का पहला बच्चा होने पर परिवार में खुशी का माहौल है और दोनों स्वस्थ है जिससे परिवार वालों ने अस्पताल में मिठाइयां भी बांटी वही परिजनों ने 112 के चालक और पुलिसकर्मी को धन्यवाद दिया। ऐसी स्थिति में मितानिनों को प्रसव के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है ताकि ऐसी स्थिति निर्मित होने पर सुरक्षित प्रसव कराया जा सके। जंगल के बीच हुए प्रसव से कहीं ना कहीं पीड़िता के परिवार वालों को जंगली जानवर का डर बना हुआ था।