युवक ने स्वयं के गले को चाकू से काटकर की आत्महत्या, ,मानसिक रूप से था परेशान…

by Kakajee News

जांजगीर। चांपा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस के पास एक युवक ने स्वयं के गले को चाकू से काट कर आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि,प्रारंभिक पूछताछ में मृतक दीपक दास महंत की पत्नी ने कहा कि कोरबा में रहकर ड्राइवरी का काम करते थे। शराब पीने का आदि था कोरबा से जांजगीर के शांति नगर अपने माता पिता से मिलने आए थे। 4 दिनों से शराब नहीं पिया हुआ था जिसके कारण उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी। मारने की कोशिश करने लगा था शुक्रवार की शाम को दो मनका दाई मंदिर ले जाकर दर्शन भी करने दोनों पति पत्नी गए हुए थे।
इस दौरान शाम करीबन 6 बजे दीपक दास ने अपनी पत्नी से पैसे मांगी जिसपर 100 रुपए देने के बाद वह घर से निकला गया। उसी समय मृतक के छोटे भाई तुलसीदास महंत को देखने की बात कही जिसके बाद पीछे पीछे जा रहा था जिसे देख मृतक दीपक ने अपने भाई को कहा मुझे कुछ नहीं होगा घर चला जा,जिसके बाद तुलसीदास महंत दूर जा कर खड़े होकर देखने लगा इस बीच उसका भाई नहीं दिखने पर आस पास तलाश की मगर कुछ पता नहीं चल। वही बिजली ऑफिस के पास जाकर देखा तो उसका भाई बैठा हुआ था जिसने अपने हाथ से गला काटकर आत्महत्या की थी।
पुलिस को सूचना मिलने के बाद घायल अवस्था में जिला पअस्पताल लेकर पहुंचे जहा डॉक्टर ने मृत घोषित किया। आज शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच पड़ताल शुरू की जाएगी।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts