हत्या के 6 दिन बाद पकड़ा गया आरोपी, जमीन विवाद के चलते बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से मारकर की थी हत्या

by Kakajee News

बेमेतरा। आज शुक्रवार को जिले की पुलिस ने हत्या के एक मामले में 6 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है।जमीन विवाद के चलते बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या की गई थी। मामला 6 अप्रैल को बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के ग्राम घोटवानी का है।
डीएसपी कौशिल्या साहू ने बताया कि आरोपी जीवन वर्मा ने 6 अप्रैल की सुबह मृतक अशोक निर्मलकर की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया था। आरोपी के खिलाफ साजा थाना में 103 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस के लगातार प्रयास से आरोपी जीवन वर्मा को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर पता चला कि उसका और मृतक अशोक निर्मलकर का घर एक दूसरे से लगा हुआ है।चार-पांच वर्ष पूर्व इसके व मृतक अशोक निर्मलकर के बीच जमीन व मकान को लेकर विवाद हुआ था।
आरोपी इसी बात को लेकर रंजिश रखता था। वारदात के दिन 6 अप्रैल की सुबह करीब 6 बजे दोनों के बीच में विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी जीवन वर्मा ने अपने पास रखे कुल्हाड़ी से अशोक निर्मलकर के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। इस मामले में आरोपी जीवन वर्मा पिता डेरहा वर्मा उम्र 49 निवासी घोटवानी थाना साजा जिला बेमेतरा के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया।इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को बेमेतरा एसएसपी ने नगद राशि इनाम दिए जाने की घोषणा की है ।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts