गुरूनाम व गुरूमीत को सांसद राधेश्याम राठिया ने दी जन्मदिन की बधाई

by Kakajee News

रायगढ़। नगर पंचायत घरघोड़ा के भाजपा नेता गुरुनाम सिंह और उसके भाई गुरूमीत का जन्मदिन रेस्ट हाउस घरघोड़ा में धूम धाम के साथ मनाया गया इस दौरान रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया भी मौके पर पहुंच कर अपने युवा नेता को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
युवा भाजपा नेता एवं महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल घरघोड़ा के गुरुनाम सिंह एवं उसके भाई गुरूमीत सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर उनके साथियो ने घरघोड़ा के कारगिल चैक के पास स्थित रेस्ट हाउस में हर्षोउल्लास के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान भाजपा के युवा एवं जुझारू कार्यकर्ता को आशीर्वाद देने स्वयं रायगढ़ लोकसभा के सांसद राधेश्याम राठिया पहुंच कर केक खिलाने के बाद आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इस दौरान गुरमीत सिंह, मंडल मंत्री युवा मोर्चा, घरघोड़ा, विजय जसवाल, विजय डेन सेना, मोनू महंत, रंजीत कनौजिया, सोनू सिदार, बंटी महंत, रोशन महंत, बबलू मोटवानी, टिंकू सोनकर, डॉ राजेश पटेल, रितेश शर्मा, श्याम भजवानी, हेमंत मरावी, चंद्रदीप सिदार, सुल्तान  बेग, प्रमोद बंसे, कुलदीप बंसे, अंबिका, गोकुल राठिया, अक्षय राठिया, अजय यादव, हरचरण सिंह पोथीवाल, हिमालयश्वर, आमिर खान, धर्मेंद्र चैहान, विक्की साहू, पवन साहू, आजाद खान, आशीष जायसवाल, अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts