बालोद। बालोद जिले में वर्दी वाले की बदतमीजी का मामला सामने आया हैं जहां जिले के सबसे बड़े अस्पताल में में हंगामा किया गया है यूं तो पुलिस विभाग अनुशासन में रहना सिखाता है,,,,,अनुशासन भंग करने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी करते हैं,,,,,लेकिन जब पुलिस वाले ही शराब के नशे में अनुशासन भंग कर दे और किसी महिला कर्मचारी से बदतमीजी कर हंगामा करें तो जरा सोचिए आम जनता पर इसका क्या असर पड़ेगा जिला अस्पताल में हंगामा करने वाले आरक्षक को सस्पेंड करते हुए अपराध भी पंजीबद्ध किया गया है पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र का है।
ऐसा ही मामला सामने आया बालोद से जहां जिला अस्पताल में ड्यूटी कर रही एक नर्स के साथ एक आरक्षक महेश्वर मटियारा शराब के नशे में गाली गलौज करते हुए नर्स के साथ बदतमीजी और दुर्व्यवहार करने लगा इस दौरान वहां के अन्य स्टॉफ द्वारा पुलिस आरक्षक को ऐसा करने से मना किया तो हंगामा करने लगा जिसके बाद कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि बालोद जिला चिकित्सालय में पवन ठाकुर जो कि इलाज करवा रहा था जिसे देखने के लिए उसका दोस्त महेश्वर मटियारा देखने के लिए गया हुआ था जहां उसने स्टाफ नर्स के साथ बदतमीजी और दुर्व्यवहार किया था इसके संदर्भ में स्टाफ नर्स ने कोतवाली थाने में सूचना दी थी, अस्पताल में मौके पर मौजूद पुलिस स्टाफ के द्वारा उसे रोका भी गया लेकिन वो नहीं माना, थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है उन्होंने कहा इस तरह के आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।