सुकमा। तेंदूपत्ता गड़बड़ी मामले को लेकर एसीबी और ईओडब्ल्यू ए की सुकमा जिले में छापे मार कार्यवाही देखने को मिली है ।
एंटी करप्शन ब्यूरो और ईओडब्ल्यू की जिले में यह दूसरी छापे मार कार्यवाही है । जो तेंदूपत्ता गड़बड़ी मामले को लेकर है इससे पहले सुकमा के तत्कालीन डीएफओ अशोक पटेल के बंगले समेत अलग-अलग ठिकानों में छापे मार कार्यवाही की गई थी । जिसके बाद जिले के कोंटा में चार अलग ठिकानों में और सुकमा में पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के घर भी एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम छापेमार कार्यवाही करने पहुंची है फिलहाल सभी जगह सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है बता दें कि साल 2021 के तेंदूपत्ता बोनस वितरण में करोड़ों की गड़बड़ी का मामला सामने आया था इस मामले पर राज्य शासन के निर्देश पर डीएफओ अशोक पटेल को निलंबित भी किया जा चुका है गौरतलब है कि तेंदूपत्ता बोनस मामले में प्रबंधकों की संलिप्तता भी जांच टीम को नजर आई जिसके बाद प्रबंधकों के अलग-अलग ठिकानों में छापे मार कार्यवाही की जा रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार छापे मार कार्यवाही के साथ ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम तेंदूपत्ता बोनस मामले को लेकर पूछताछ भी कर रही है । वही कोंटा एर्राबोर पालाचलमा के प्रबंधकों के घर कार्यवाही जारी है ।