शराब के नशे में स्कूल पहुंचने वाले प्रधान पाठक निलंबित, डीईओ की त्वरित कार्रवाई से ग्रामीण संतुष्ट

by Kakajee News

सक्ती। छत्तीसगढ़ सरकार के “सुशासन तिहार” के अंतर्गत जिले में चल रहे आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत रेड़ा में एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई। शासकीय प्राथमिक शाला खैरा के प्रधान पाठक भानु प्रताप उइके द्वारा शराब सेवन कर स्कूल आने की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) नरेंद्र चंद्रा ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
ग्राम पंचायत रेड़ा में जब डीईओ निरीक्षण के लिए पहुँचे, तब ग्रामीणों ने खुलकर प्रधान पाठक की शिकायत की। उनका कहना था कि भानु प्रताप उइके अक्सर शराब के नशे में स्कूल आते हैं, बच्चों की पढ़ाई में कोई रुचि नहीं लेते, और बिना सूचना के कई दिनों तक अनुपस्थित रहते हैं।
निरीक्षण के दौरान डीईओ ने पाया कि प्रधान पाठक तीन दिनों से बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। स्थानीय शिक्षकों और ग्रामीणों के बयान के बाद उन्होंने तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए निलंबन आदेश जारी किया। डीईओ ने साथ ही अन्य शालाओं में भी शिक्षकों की उपस्थिति और कार्यप्रणाली की जांच की।
डीईओ की त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई से स्कूलों की व्यवस्था में सुधार होगा और बच्चों की शिक्षा प्रभावित नहीं होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती नरेंद्र चंद्रा ने कहा, ग्रामीणों की शिकायत पूरी तरह सही पाई गई। ऐसे शिक्षक जो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts