बीजापुर। यहां एक बार फिर से लाल आतंक को बड़ा झटका लगा है। नक्सलवाद से तौबा करते हुए 26 लाख के 4 इनामी सहित 22 नक्सलियों ने लाल गलियारों को छोड़कर आत्मसमर्पण कर दिया है। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को 50 -50 हजार रुपये का चेक प्रोत्साहन स्वरूप दिया गया। इसके साथ ही इस वर्ष अब तक 179 नक्सलियों सरेंडर किया है।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
आत्मसमर्पित नक्सलियों में
1. कमली हेमला उर्फ सोमे पति कन्ना सोढ़ी उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया साकिन मण्डीमरका कर्रेपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0), पद PLGA बटालियन नम्बर 01 में सदस्य, घोषित ईनाम 08.00 लाख रूपये,
2. मुया माड़वी उर्फ राजेश पिता देवा माड़वी उम्र 19 वर्ष जाति मुरिया साकिन नेलाकांकेर स्कूलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर (छ0ग0) पद TSC (तेलंगाना स्टेट कमेटी) अन्तर्गत सीआरसी कंपनी न0 02 में (पार्टी सदस्य), वर्ष 2023 से सक्रिय, घोषित ईनाम 08.00 लाख रूपये
3. सोनू ताती पिता सुक्कू ताती उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया साकिन तोड़का मासापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर (छ0ग0), पद पश्चिम बस्तर डिवीजन प्रेस टीम कमाण्डर (एसीएम), वर्ष-2008 से सक्रिय, घोषित ईनाम 05.00 लाख रूपये,
4. महेश पुनेम पिता सन्नू पुनेम उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया साकिन पुसनार पेद्दापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर (छ0ग0) पद भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत प्लाटून न0 13 में (पीएलजीए सदस्य) वर्ष-2023 से सक्रिय, घोषित ईनाम 05.00 लाख रूपये
5. बुधराम ताती उर्फ सुद्दू उर्फ गट्टा पिता सुक्कू उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया साकिन तोड़का मासापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर (छ0ग0) सावनार/कोरचोली मिलिशिया कंपनी डिप्टी कमाण्डर, वर्ष-2007 से सक्रिय
6. सन्नू हेमला पिता गुट्टा हेमला उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया साकिन सावनार गुण्डापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर (छ0ग0) पद सावनार/कोरचोली मिलिशिया कंपनी सदस्य, वर्ष-2010 से सक्रिय
7. सोमलू मड़कम उर्फ पटेल पिता मासा मड़कम उम्र 60 वर्ष जाति मुरिया साकिन काकेकोरमा मड़कमपारा थाना बीजापुर (छ0ग0) पद पदेड़ा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/कृषि शाखा अध्यक्ष, वर्ष-1999 से सक्रिय
8. हुंगा कुहराम उर्फ वड्डे उर्फ ओयाम पिता लखमा कुहराम उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया साकिन चुटवाही स्कूलपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर (छ0ग0) कोत्तागुड़ा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/जन सम्पर्क शाखा अध्यक्ष, वर्ष-2000 से सक्रिय
9. देवा माड़वी उर्फ बुड़ता पिता जोगा माड़वी उम्र 47 वर्ष जाति मुरिया साकिन चुटवाही स्कूलपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर (छ0ग0) कोत्तागुड़ा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/कृषि शाखा अध्यक्ष, वर्ष-2006 से सक्रिय
10. हुंगा कट्टम उर्फ बैदी पिता हिड़मा कट्टम उम्र 37 वर्ष जाति मुरिया साकिन सिंगनपल्ली स्कूलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर (छ0ग0) कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून बी सेक्शन कमाण्डर, वर्ष-2014 से सक्रिय
11. पोज्जा बाड़से उर्फ जोगा पिता मासा बाड़से उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया साकिन टेकमेटला मण्डूलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर (छ0ग0) गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष-2005 से सक्रिय
12. नंदा मड़कम पिता मडका मड़कम उम्र 36 वर्ष जाति मुरिया साकिन चुटवाही चिट्टीपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर (छ0ग0) कोत्तागुड़ा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष-2003 से सक्रिय
13. हुंगी कुंजाम पिता हुर्रा कुंजाम उम्र 19 वर्ष जाति मुरिया साकिन सिंगनपल्ली स्कूलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर (छ0ग0) कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्या, वर्ष-2017 से सक्रिय
14. हड़मा पोड़ियम उर्फ उरपा पिता बामन पोड़ियम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया साकिन सिंगनपल्ली पटेलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर(छ0ग0) पद कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष-2009 से सक्रिय
15. विज्जो कुंजाम पति आयतू कुंजाम उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया साकिन दुगोली थाना गंगालूर जिला बीजापुर (छ0ग0) पद डुमरीपालनार आरपीसी केएएमएस सदस्या, वर्ष-2020 से सक्रिय
16. नरसी कट्टम पति पिड़गा कट्टम उम्र 48 वर्ष जाति मुरिया साकिन नेलाकांकेर स्कूलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर (छ0ग0) पद कमलापुर आरपीसी केएएमएस उपाध्यक्ष, वर्ष-2006 से सक्रिय
17. मोती सोढ़ी पिता कुमारू सोढ़ी उम्र 37 वर्ष जाति मुरिया साकिन करका मंजारपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर (छ0ग0) पद डुमरीपालनार आरपीसी केएएमएस सदस्या, वर्ष-2007 से सक्रिय
18. विज्जा उईका पिता दुला उईका उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया साकिन कोरसागुड़ा बीरागुड़ापारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर (छ0ग0) पद कोरसागुड़ा आरपीसी सीएनएम सदस्य, वर्ष-2016 से सक्रिय
19. कोसा पोड़ियम उर्फ लमडी कोसा पिता जोगा पोड़ियम उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया साकिन सिंगनपल्ली स्कूलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर(छ0ग0) पद डुमरीपालनार आरपीसी केएएमएस सदस्या, वर्ष-2007 से सक्रिय
20. विजय मड़कम ऊर्फ विज्जा पिता मंगडू मड़कम उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका छिंदपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद- ग्राम करका ग्राम सेल सदस्य/संस्कृति शाखा सदस्य, वर्ष 2013 से सक्रिय
21. बोदी कारम उर्फ करवे पति बुधरू उम्र 42 वर्ष जाति मुरिया ग्राम डुमरीपालनार सरपंच पारा थाना मिरतुर पद डुमरीपालनार RPC केएएमएस सदस्या वर्ष 2007 से सक्रिय
22. कोसा मड़कम पिता हिड़मा मड़कम उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया साकिन करका पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर (छ0ग0) पद ग्राम-करका ग्राम सेल सदस्य/संस्कृति शाखा सदस्य, वर्ष-2004 से सक्रिय रहा। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये का चेक प्रोत्साहन स्वरूप दिया गया है।