भाटापारा ।जिला पुलिस की सक्रियता और मीडिया की लगातार रिपोर्टिंग का बड़ा असर देखने को मिला है। लंबे समय से छोटे सटोरियों को पकड़ने में लगी पुलिस को अब बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित साइबर टीम ने दिल्ली में छापा मारकर अंतरराज्यीय ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
यह वर्ष 2025 में जिले की पहली बड़ी कार्रवाई है, जिसमें पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट सट्टा गिरोह का नेटवर्क उजागर करते हुए 10 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
ऑनलाइन सट्टे का हाईटेक जाल
पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 8 लैपटॉप, 52 एंड्रॉयड मोबाइल, 1 इंटरनेट राउटर, 42 एटीएम कार्ड, 64 बैंक अकाउंट, 22 बैंक चेकबुक, मोबाइल चार्जर, इथर बॉक्स, लेन केबल, एक्सटेंशन बोर्ड और ₹38,000 नगद जब्त किए हैं।
दिल्ली से होता था सट्टे का संचालन
पुलिस जांच में यह सामने आया कि गिरोह का मुख्यालय दिल्ली में है, जहां से देश के विभिन्न राज्यों में लॉगिन आईडी वितरित कर सट्टा संचालन किया जा रहा था। आरोपी किराए के फ्लैट में बैठकर मोबाइल, टीवी, और अन्य डिवाइस के ज़रिए आईपीएल सट्टा चला रहे थे।
प्रारंभिक गिरफ्तारी से मिली लीड
दिनांक 03.04.2025 को भाटापारा शहर और सुहेला तिगड्डा से ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए दो आरोपी पकड़े गए थे। इनसे पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के बाद दिल्ली में मुख्य नेटवर्क का खुलासा हुआ, जिसके बाद संयुक्त पुलिस टीम ने दिल्ली में दबिश दी।
10 आरोपी गिरफ्तार
- कपिल होतवानी (रायपुर)
- पवन मुंजार (रायपुर)
- अंकित चौबे (जांजगीर)
- आशीष धरमपाल (बिलासपुर)
- आर्यन गुण्डाने (भाटापारा)
- अभय साहू (राजनांदगांव)
- सत्यम सिंह (उत्तर प्रदेश)
- शिवम मिश्रा (रीवा, म.प्र.)
- हरिओम वलेचा (भाटापारा)
- महेश कल्याणी (भाटापारा)
कानूनी कार्रवाई जारी
सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022, आईटी एक्ट एवं भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई न केवल जिले बल्कि राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जिसने ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ सख्त संदेश दिया है। पुलिस की जांच अभी जारी है, और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।