रायगढ़। जनपद पंचायत रायगढ़ की तेज तर्रार आदिवासी जनपद सदस्य कुमारी रूपा सिदार ने अपने जनपद छेत्र के ग्राम आमापाल में घर घर दस्तक देकर लोगो से आत्मीय भेंट मुलाकात किया।
आज सुबह से ही जनसंपर्क कार्यक्रम तहत रूपा सिदार लोगो के बीच पहुँची।लोगो से मुलाकात करते हुए रूपा ने सभी को भारतीय जनता पार्टी के विष्णु सरकार की जन हितकारी सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए सुशासन त्यौहार के बारे में बताया।रूपा सिदार ने सरकार की इस अति महत्वपूर्ण योजना के बारे में बताते हुए कहा कि पूरे छेत्र की जनता अपने समस्या की शिकायत लिखित अथवा ऑनलाइन करे।सरकार आप सभी की समस्या को आप के घर आप के गाँव मे आकर दूर करेगी।शासन की इस योजना से आप सभी को अधिकारियों व आफिसों के चक्कर नई काटने पड़ेंगे।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
जनपद पंचायत की सबसे युवा सदस्य की सक्रियता से गाँव मे चारो तरफ आम जनता तारीफ के पुल बांधते नजर आए।