रायगढ़। समाज में नशा विरोधी अभियान को लेकर संवेदनशील पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में रायगढ़ जिले में पुलिस द्वारा जन-जागरूकता के साथ-साथ अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिले के विभिन्न थानों में जन चौपाल और नशा मुक्ति कार्यक्रमों के साथ-साथ अब पंचायतें भी शराबबंदी के पक्ष में आगे आ रही हैं। इसी क्रम में पंचायत द्वारा अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर भूपदेवपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ पकड़ी गई महिला पर कार्रवाई कर कोई पेश कर जेल भेजा गया है ।
दरअसल थाना भूपदेवपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कांशीचुआ द्वारा शराबबंदी की पहल करते हुए गांव में मुनादी कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, साथ ही अवैध शराब बेचने वालों की सूचना पुलिस को दी जा रही है। हाल ही में पंचायत द्वारा कांती राठिया नामक महिला के विरुद्ध शराब बिक्री की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी गई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने तत्काल थाना प्रभारी भूपदेवपुर को कार्रवाई के निर्देश दिए।
आज सुबह भूपदेवपुर पुलिस टीम ने ग्राम कांशीचुआ में दबिश देकर आरोपी महिला कांती राठिया, उम्र 40 वर्ष, निवासी कांशीचुआ को पकड़ा, जिसके पास एक प्लास्टिक पन्नी में भरी 10 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। मौके पर गवाहों की उपस्थिति में शराब जब्त की गई और महिला ने इसे बिक्री के लिए रखना स्वीकार किया। उसके विरुद्ध थाना भूपदेवपुर में अपराध क्रमांक 46/2025 के तहत धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर महिला को जेल भेजा गया है । इस रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, आरक्षक बोधराम सिदार और महिला आरक्षक कलिस्ता कुजूर शामिल थीं।