कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत जेल के पास एसबीआई के चॉइस सेंटर में चोरों ने ताला तोड़कर कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जहां चोरों की शादी करतूत दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है एसबीआई के चॉइस सेंटर संचालक ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस से की है जहां मौके पर पहुंच जांच कार्यवाही शुरू की गई।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
एसबीआई के लोक सेवा केंद्र के संचालक विकास सिंह राणा ने बताया कि रोज की तरह वो बुधवार की चॉइस सेंटर खोलने के बाद रात को 9:00 बजे बंद कर अपने घर चले गए। गुरुवार की सुबह जब चॉइस सेंटर खोलने के लिए पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ था और उसने अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था वही लॉकर का ताला भी टूटा हुआ था जिसमें से कर लगभग 15000 रुपए नगदी रकम लिए भागे हैं।
चोरों की सारी कर करतूत चॉइस सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है वही चोरों ने पहले चॉइस सेंटर के बाहर लगे दोनों सीसीटीवी कैमरे के साथ छेड़छाड़ किया उसके बाद उसे दूसरा दिशा में टेढ़ा करके अंदर घुस गए लेकिन अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश चोर कैद हो गया।
चॉइस सेंटर के संचालक ने बताया कि चोरों ने तीसरी बार निशाना बनाया है जहां इससे पहले भी दो बार चोरी की घटना घट चुकी है जिसमें चोर पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं तीसरी बार फिर से एक बार चोरी की घटना सामने आई है।
चॉइस सेंटर में विकास के अलावा एक और कर्मचारी है जो शादी कार्यक्रम में बाहर गया हुआ है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आसपास जांच कर वही शुरू कर दी है।