सीने में उठा दर्द अस्पताल पहुंचने तक हो गई मौत, जहर सेवन कर बुजुर्ग ने कर ली आत्महत्या, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिले में अलग-अलग घटना में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में जहां सीने में दर्द होनें की वजह से तो दूसरी घटना में घुसने की बीमारी से तंग आकर एक बजुर्ग ने जहर सेवन करके आत्महत्या कर लिया। दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना में दीपक कर पिता महादेव कर 58 साल निवासी लक्ष्मीपुर को बीती रात 3 बजे के आसपास सीने में अचानक दर्द होनें के बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां प्रारंभिक जांच में ही मौके पर मौजूद डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में मौजूद परिजनों ने बताया कि दीपक कर मूलतः वेस्ट बंगाल के पहाड़पुर का रहने वाला है। काकाजी डाॅट काम को मिली जानकारी के मुताबिक बीते एक महीना पहले ही रायगढ़ आया था और जेपीएल कुलिंगटावर का ठेका लेने वाली कंपनी में फोरमेन का काम करता था।
इसी तरह की दूसरी घटना में घुटने की बीमारी से जूझ रहे दीनबंधु डनसेना 65 साल निवासी बोईरदादर ने बीती रात जहर सेवन कर लिया। उल्टी दस्त होनें के बाद बुजुर्ग को परिजनों ने रूपेन्द्र पटेल अस्पताल भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान रात 9 बजे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बीते कुछ महीना पहले ही राजधानी रायपुर में उनके घुटने का आपरेशन कराया था।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts