रायगढ़ । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शासनकाल में नागरिकों की सुविधा में लगातार विस्तार किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एवम् रायगढ़ के विधायक और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी का स्वास्थ्य सुविधा के विस्तार को लेकर लगातार दिशा निर्देश मिलता रहता हैं इसी परिपालन में स्व. लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध संत बाबा गुरु घासीदास जी स्मृति शासकीय चिकित्सालय रायगढ़ में अधिष्ठाता डॉ. विनीत जैन एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम. के. मिंज के आदेश पर ओपीडी मरीज़ की सुविधा में विस्तार किया गया ।
मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालय के एम आर डी विभाग के अन्तर्गत आने वाले ओपीडी पर्ची पंजीयन काउण्टर के समीप संपूर्ण पब्लिक एरिया (वेटिंगहॉल सहित) को फ्री वाईफाई ज़ोन की सुविधा की शुरुआत की गई हैं ।
ओपीडी मरीज को आभा एप से पंजीयन हेतु फ्री वाईफाई की सुविधा देना वाला प्रदेश का पहला शासकीय मेडिकल कॉलेज है ।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
अस्पताल अधीक्षक डॉ एम. के. मिंज ने इस संबंध में बताया – संज्ञान में आया कि कुछ मरीज़ को मोबाइल में नेटवर्क इश्यू होने के कारण उनको आभा एप से पंजीयन करने में काफी दिक्कत आ रही थी ,इनकी समस्याओं को ध्यान में रख कर हमने ओपीडी पंजीयन के पब्लिक एरिया को आज से वाईफ़ाई की फ्री सुविधा चालू कर दी गई हैं जिससे मरीज़ एवं उनके परिजन द्वारा वाईफाई का उपयोग कर आभा एप के माध्यम से अपना पंजीयन टोकन नम्बर लेकर पर्ची कटवाने में आसानी होगी । जिससे मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी सुविधा होगी तथा समय की भी बचत होगी । मरीज़ को अच्छी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और समाज के सभी वर्गों के लिए सुलभ सुविधा बनाना के लिये रायगढ़ मेडिकल कॉलेज दृढ़ संकल्पित है।
गौरतलब हैं कि मेडिकल कॉलेज पहाड़ी और आउटर होने के कारण मोबाईल नेटवर्क व नेट की समस्या लगातार बनी रहती हैं जिससे मरीज़ उनके परिजन को काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ता हैं। साथ ही नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) ने 4 जून 2024 को जारी एक सार्वजनिक सूचना में कहा गया है, “सभी मेडिकल कॉलेजों को अपने साथ जुड़े अस्पतालों में ओपीडी/आईपीडी/आपातकालीन सेवाओं के लिए आने वाले मरीजों के पंजीकरण के लिए आभा आईडी को अनिवार्य शर्त के रूप में सुनिश्चित करना चाहिए। इस संदर्भ में आयुक्त चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज को निर्देश दिया है कि आभा एप ‘ में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। जिनका एप से पंजीयन होगा, वही मेडिकल कॉलेज के मरीज कहलाएंगे और महाविद्यालय के मान्यता हेतु विचार किया जायेगा। इन सभी विषयो को ध्यान में रख कर वाईफाई की सुविधा आज से ओपीडी मरीज के लिये उपलब्ध करायी गई हैं।