एसएसजी सीजीएल एक्जाम में शुभम अग्रवाल ऑल इंडिया रैंक में अव्वल, रायगढ़ के उद्योगपति हरबिलास अग्रवाल के भतीजे हैं शुभम

by Kakajee News

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के एक और होनहार ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए एसएसजी सीजीएल एक्जाम में सफलता के बुलंद झंडे गाड़े हैं। खास बात यह है कि अम्बिकापुर के शुभम अग्रवाल 19 लाख परीक्षार्थियों को पीछे छोड़ते हुए देश में नंबर वन होने का खिताब अपने नाम किया है।
शुभम ने एसएससी सीजीएल की परीक्षा में पहले प्रयास में ही यह सफलता अर्जित की है। कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में अम्बिकापुर के प्रतिभावान छात्र शुभम अग्रवाल ने ऑल इंडिया स्तर पर प्रथम रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने शहर और अंचल, बल्कि कुल 390 में 383 अंक अपने नाम करते हुए छत्तीसगढ़ की माटी का भी मान बढ़ाया है।
आपको बता दें कि रायगढ़ के उद्योगपति हरबिलास अग्रवाल के भतीजे शुभम अग्रवाल ने एसएससी सीजीएल 2024 में देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। शुभम अब विदेश मंत्रालय में अपनी सेवाएं देंगे। शुभम के पिता मुकेश अग्रवाल अंबिकापुर में प्रतिष्ठित कारोबारी हैं। शुभम खुद ट्यूशन क्लास चलाते हुए युवाओं को बेहतर भविष्य गढ़ने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। इस साल एसएससी सीजीएल परीक्षा में 19 लाख अभ्यर्थियों ने 18 हजार पदों के लिए परीक्षा दी थी।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

ओपी चौधरी कहा – शाबास शुभम
वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने शुभम अग्रवाल को सोशल मीडिया में बधाई प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी है।बहरहाल, शुभम में अपने टैलेंट के दम पर नया इतिहास रचते हुए साबित कर दिया कि इरादे बुलन्द हो तो नामुमकिन कुछ भी नहीं, बशर्ते इच्छा शक्ति मजबूत होना चाहिए।

Related Posts