रायगढ़। रायगढ़ जिले में उधार में दिये अंडे का पैसे मांगने जाना एक महिला को उस वक्त महंगा पड़ गया है जब दुकान संचालक ने पैसे देने से इंकार करते हुए महिला व उसके भाई के साथ धक्का-मुक्की करके मारपीट कर दी। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक चक्रधर नगर थाना में हेमलता पटेल ने रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि उसके पति का देहांत 2022 में हो चुका है। जिसका टारपाली में पोल्ट्री फार्म चलता था जो वर्तमान में बंद है लेकिन बायलर मुर्गा बिक्री का काम चल रहा है अंडा उत्पादन बंद है। पीड़िता ने बताया कि जिस समय अंडा उत्पादन चल रहा था तब स्टेडियम के पीछे रहने वाला नारायण देवांगन उनका नियमित ग्राहक था। जिससे उनका लेनदेन चल रहा था। पीड़िता ने बताया कि नियमित ग्राहक होने के कारण उसके पति स्व. सुभाष पटेल से नारायण देवांगन लगभग 11 लाख रूपये का अंडा किस्त किस्त में लिया था। जिसे प्रति माह 2000 रूपये के रूप में अदा करने की बात कही गई थी। जिसे 09 जुलाई 2023 से किस्त लेना शुरू किये हैं जो कि अब तक करीब 30 हजार रूपये अदा किया है।
पीड़िता ने बताया कि कल वह अपने भाई योगेश्वर पटेल के साथ नारायण देवांगन के अंडा दुकान बोईरदादर बंगाली कालोनी के सामने गए थे। इस दौरान उससे किस्त का पैसा मांगने पर नारायण देवांगन के द्वारा क्या चीज का पैसा तुम्हारा हिसाब-किताब तो पूरा कर दिया हूं कहते हुए पैसे देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद योगेश्वर पटेल ने जब उसे हिसाब किताब का कापी दिखाया तब नारायण देवांगन गुस्से में आकर तु हिसाब किताब करने वाला कौन होता है कहते हुए गाली गलौज करते हुए अपने बेटी और दामादा को फोन करके बुलाकर धक्का-मुक्की मारपीट पर उतारू हो गए। जिससे उसके शरीर के कई जगह चोट पहुंचा है।
बहरहाल पीड़िता की शिकायत के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने धारा 115(2) 296, 3(5) 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।