विद्युत विभाग के स्टोर रूम में लगी जांच शुरू, रायपुर व बिलासपुर से पहुंची चार सदस्यीय टीम, लगभग 03 सौ से अधिक ट्रांसफार्मर व तार जलकर राख

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित कोतरा रोड के विद्युत सब स्टेशन से लगे विभाग के स्टोर रूम में कल सुबह लगी आग बुझने के बाद अब राज्य सरकार द्वारा इसके जांच के आदेश दिये गए हैं जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि आग लगने के क्या कारण है, किस अधिकारी की लापरवाही है। साथ ही साथ नुकसान कितना हुआ है और इसको लेकर राजधानी रायपुर से चार सदस्यीय टीम आज सुबह ही रायगढ़ पहुंच गई है और इनके साथ में बिलासपुर के भी कुछ अधिकारी जांच मंे मदद करेंगे। मौके पर जले हुए ट्रांसफार्मर व तारो के बंडल पड़े हुए हैं साथ ही साथ बचे हुए ट्रांसफार्मरों का भी आंकलन किया रहा है।
राजधानी रायपुर से रायगढ़ पहुंचने के बाद जांच टीम ने जिस जगह आग लगी थी वहां का न केवल निरीक्षण किया बल्कि आसपास के मैदानी जगह को भी गहराई से देखा कि आखिरकार बाउण्ड्रीवाल के भीतर रखे सामानों में आग लगी तो लगी कैसे। चार सदस्यीय टीम ने जले हुए ट्रांसफार्मर व तारों को भी देखा और अधजले ट्रांसफार्मरो के बाद कुल नुकसान के लिये भी अलग से जांच करने की बात कही है। राजधानी रायपुर से चार सदस्यीय टीम आज सुबह ही रायगढ़ पहुंच गई है जिसमें के एस भारती अतिरिक्त मुख्य अभियंता, एके अंबस मुख्य अतिरिक्त बिलासपुर, गोपाल मुर्ति एजीएम वित्त रायपुर, के अलावा श्री रायकवार मंडवा सीएसपीडीसीएल रायगढ़ पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
इस संबंध में पीबी संजीव, अतिरिक्त मुख्य अभियंता छ.ग. विद्युत मंडल रायपुर ने काकाजी डाॅट काॅम को बताया कि रायपुर से चार सदस्यीय जांच टीम यहां पहुंची है। आज से जांच शुरू हो चुकी है और एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपा जाएगा। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग बाहर से पत्तों में लगकर अंदर पहुंचा था।
उन्होंने कहा कि नुकसान के आंकलन की अगर बात करें तो यहां पुराने खराब ट्रांसफार्मर के अलावा तार थे और नया सामान कुछ भी नही था। 3 सौ से अधिक खराब ट्रांसफार्मर के अलावा 10 से 12 बंडल केबल जला है। आंकलन के बाद ही कहा जा सकता है कि विभाग को कितने का नुकसान हुआ है।
उन्होंने यह भी कहा कि कल आगजनी की घटना के बाद पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन के अलावा औद्योगिक संस्थान से आई फायर बिगे्रड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और इस दौरान बाहर से आये नये ट्रांसफार्मर तक आग नही पहुंच सका और वह सुरक्षित बच गया। सुरक्षा के उपाय के संबंध में उन्होंने काकाजी डाॅट काॅम को बताया कि अलग-अलग समय में सुरक्षा के उपाये किये जा रहे हैं। कल हुए आगजनी के मामले में अगर कोई दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts