रास्ता रोककर नगदी रकम के अलावा मोबाईल की लूट, बाईक सवार तीन अज्ञात लोगों ने वारदात को दिया अंजाम, पीड़ित ने लिखाई रिपोर्ट

by Kakajee News

रायगढ़। काम करके घर लौट रहे युवक का रास्ता रोककर बाईक सवार तीन लोगों के द्वारा नगदी रकम के अलावा मोबाईल लूटकर फरार हो जाने के मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए संजय अग्रवाल 49 साल ने बताया कि वह ट्रांसपोर्टिग का काम करता है। 15 मार्च को वह छाल कोयला खदान गया था, जहां से वापस आते समय जब वह ग्राम बांसमुडा शिव मंदिर के पास पहुंचा ही था कि रात करीब पौने 9 बजे पीछे से दो बाईक में तीन व्यक्ति आये और संजय अग्रवाल का रास्ता रोककर रियलमी मोबाईल एवं जेब में रखे नगदी रकम 7000 रूपये को बल पूर्वक छीन कर ले गये। इस घटना के बाद पीड़ित सदमें आ गया था जिसके बाद कल खरसिया थाना पहुंचकर उसने उक्त मामले की रिपोर्ट लिखाई है। बहरहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 304(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉KakajeeNews.com👈

Related Posts