रायगढ़। शराब पीने के लिये पैसे नही देना एक शख्स को उस वक्त महंगा पड़ गया जब तीन लोगों ने मिलकर उसकी बेदम पिटाई कर दी। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस तीनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए आनंद भारद्वाज ने बताया कि वह जगतपुर रहता है और ड्रायवरी का काम करता है। होली पर्व के अवसर पर वह होली खेलने के बाद अपने घर जा रहा था इसी दौरान शाम करीब 7 बजे के आसपास ढिमरापुर चैक के पास शैलेन्द्र, सोहेद उर्फ भकला, शक्ति उससे मिले और शराब पीने के लिये पैसे की मांग करने लगे।
पीड़ित ने जब उन्हें पैसे देने से मना कर दिया तब तीनों गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्कों के अलावा बेल्ट से उसकी बेदम पिटाई कर दी। जिससे उसके चेहरे, आंख, सिर, पीठ के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट पहुंची है। पीड़ित की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा सदर 296, 351(2), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।