शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, फरेबी आशिका को पुलिस ने किया गिरफ्तार

by Kakajee News

जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र की नाबालिक लड़की को प्रेम जाल में फंसकर शादी का झांसा उसके साथ जबरजस्ती कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी अजय कुमार सूर्यवंशी 24 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
दरअसल 5 मार्च को नाबालिक लड़की के माता पिता ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलकर अपने साथ भगा ले जाने की नवागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना दिनांक से नाबालिक लड़की की तलाश पुलिस कर रही थी।
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अजय कुमार सूर्यवंशी अपने गांव अफरीद नाबालिक लड़की के साथ आया है। जिस पर पुलिस टीम पहुंची और नाबालिक लड़की को आरोपी के कब्जे से उसके घर से बरामद किया गया। नाबालिक लड़की से महिला अधिकारी के मौजूदगी में पूछने पर जानकारी मिली कि उसे प्यार करने और शादी का झांसा देकर अपने साथ बहला फुसलाकर फरीदाबाद और हरियाणा के तरफ लेकर गया हुआ था। कुछ दिनों तक अपने साथ रखा और जबरजस्ती कर दुष्कर्म किया हैं। जिसके बाद वह अपने साथ लेकर गांव अफरीद पहुंचा है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

आरोपी अजय कुमार सूर्यवंशी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दुष्कर्म की बात स्वीकार की है जिसे धारा 137,2,87,64,2m BNS और 4,6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है।

Related Posts