शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई,मदिरा प्रेमियों से जुर्माना के तौर पर वसूले गए केवल 17 मानलो में 1,70,000 रुपये,होली के मद्दे नजर संघ जांच अभियान की गई शुरू

by Kakajee News

कोरबा पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के अंतर्गत शराब पीकर वाहन चलाने के 17 मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल ₹1,70,000 का समन शुल्क वसूला गया है।
होली के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर की अलग-अलग थाना चौकियो में सघन जांच अभियान शुरू की गई जहां खास तौर पर शराबी कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस के द्वारा चालानी कार्रवाई की जा रही है।
शहर में सर्वमंगला चौकी, सीएसईबी चौकी, मानिकपुर चौकी, सिविल लाइन थाना अंतर्गत निहारिका घंटाघर पर पुलिस के द्वारा विशेष जांच अभियान किया गया जहां देर रात शराब पीकर चलने वाले वाहन चालकों पर पुलिस की गाज गिरी।
इसके अलावा शहर के उप नगरी क्षेत्र कुसमुंडा थाना, बालको थाना,दीपका थाना के अलावा कटघोरा थाना पुलिस के द्वारा जांच अभियान किया गया। देर रात तक शराब पीकर चलने वाले ट्रक चालक, चार पहिया वाहन, और बाइक चालक ऑन की जांच की गई।
कटघोरा थाना प्रभारी ने कटघोरा नगर के मुख्य चौराहे पर देर रात शाम सघन चेकिंग अभियान चलाया जहां शराब पीकर वाहन चालको, तीन सवारी वाहन चालकों तथा तेज़ रफ़्तार में फर्राटे भर रहे वाहन चालकों पर 40 लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई तथा शहर में नो एंट्री के बावजूद प्रवेश कर रहे भारी वाहनों पर भी चालानी कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि होली त्योहार नजदीक है ऐसे में शहर में असमाजिक तत्वों व यातायात के नियमों का पालन नही करने वालों पर लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है।
विशेष रूप से मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के अंतर्गत शराब पीकर चलने के 17 मामलों में एक लाख 70000 का सामान शुल्क वसूला गया।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने लोगों से अपील की होली खुशियों, रंगों और आपसी सौहार्द का त्योहार है, लेकिन असंयमित उत्सव न केवल आपकी बल्कि दूसरों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल सकता है। पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें
वही माता-पिता और अभिभावकों से अनुरोध है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनका कोई भी परिजन नशे की हालत में वाहन न चलाए। एक छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts