पुराने विवाद को लेकर युवक पर हमला, FIR दर्ज

by Kakajee News

रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र में एक युवक पर चार लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। यह हमला जेल में हुए पुराने विवाद को लेकर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

क्या है मामला?
पीड़ित प्रेम सारथी, जो रोजी-मजदूरी करता है, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पहले निगम कॉलोनी में रहता था और हाल ही में जेल से जमानत पर छूटा है। जेल में रहने के दौरान उसका विवाद विकास चौहान, मार्शल यादव, विकास वैद्य और लादेन यादव से हुआ था।

कैसे हुआ हमला?
प्रेम सारथी के अनुसार, 8 मार्च 2025 को दोपहर करीब 4:30 बजे वह अपने साथी विक्की चौधरी के साथ जूटमिल मटन मार्केट बस स्टैंड के पास बैठा था। तभी चारों आरोपी वहां पहुंचे और जेल के पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद सभी ने मिलकर हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी।

इस दौरान विकास चौहान ने शराब की बोतल से प्रेम सारथी के सिर पर वार कर दिया, जबकि मार्शल यादव ने धारदार हथियार से उसके बाएं हाथ पर हमला कर दिया। लादेन और विकास वैद्य ने भी उसे पीटा, जिससे उसकी पीठ और कमर में चोटें आईं। मारपीट के बाद आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित की शिकायत पर जूटमिल पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Related Posts