जशपुर। जशपुर जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छातासराई में बड़े पिताजी ने अपनी 3 साल की मासूम भतीजी की धारदर हथियार से हत्या कर सर धड़ से अलग कर दिया। इस नृशंस हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। इस मामले में पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, घटना 5 मार्च के दोपहर की है जहाँ छातासराई निवासी आरोपी रामप्रसाद नाग ने अपने छोटे भाई राजाराम नाग की खुशी नामक तीन साल की बेटी की धारदार हथियार से सिर धड़ से अलग कर दिया।यह मृतिका के पिता ने दोपहर 2 बजे देखा। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसका अपने छोटे भाई से विवाद भी था। घटना की सूचना शाम 5 बजे मिलने पर बागबहार पुलिस ने देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के भाई और परिवार में पहले से विवाद चल रहा था और जब घर में कोई नहीं था तब हत्यारे ने भतीजी का सिर काटकर अलग कर दिया इसलिए पुलिस इसे आपसी रंजिश बता रही है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। मृतिका की मां रीता नागवंशी अपनी इकलौती बेटी को इस तरह खोने के बाद बदहवास है। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध-सबूत मिलने पर बीएनएस की धारा 109(1) तहत अपराध दर्ज कर आज 6 मार्च को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।
वहीं कुछ लोगों के द्वारा इस जघन्य हत्याकांड को नरबलि बताने की कोशिश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने आज शाम 5:56 बजे बयान जारी किया है।उन्होंने कहा कि – ” बागबहार के मर्डर केस में कुछ लोग बिना किसी तथ्य और आधार के नरबलि की बात कर रहे है ,जो सरासर गलत है पुलिस के विवेचना में कही भी इस तरह के तथ्य नहीं आए है ।पारिवारिक विवाद पर हत्या को आरोपी द्वारा अंजाम दिया गया है ।गांव के कुछ अनपढ़ और अंधविश्वासी लोगों के दिमाग की ये उपज है। मैं ये बात बहुत जिम्मेदारी और तथ्य पर कह रहा हूं।
उन्होंने आगे कहा है कि – हां, आरोपी की मानसिक स्थिति को लेकर भी कुछ बात आ रही है पर वो विवेचना का विषय है । ग्रामीण स्तर पर ही उसका कहीं इलाज चल रहा था। हम उस बात का पता लगा रहे है पर नरबलि जैसी बात बिल्कुल भी नहीं है,बेबुनियाद है।”