फर्जी पुलिस बनकर वाहन चोरी करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जेल से फरार आरोपी के पास से 2 मोटरसाइकिल भी पुलिस ने किया बरामद

by Kakajee News

जगदलपुर. कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम आरापुर में रहने वाला युवक फर्जी पुलिस बनकर लोगों की मोटरसाइकिल चोरी करने का काम करता था, जिसके खिलाफ मामला भी दर्ज था, इसी चोरी के मामले में आरोपी को दंतेवाड़ा जिले के जेल में बंद भी था, जहाँ बीमारी का बहाना बनाकर भाग गया था,
बताया जा रहा है कि 4 मार्च की दोपहर 2 बजे प्रार्थी लखीधर निवाली तुगांपाल अपने मोटरसाइकिल को अपने गांव तुंगापाल के काकामुंडा तालाब के पास खड़ाकर खेत में काम करने गया था, उसी दौरान आरोपी राजु नाग मोटरसाइकिल को चोरी कर लेकर भाग गया, मामले की रिपोर्ट थाना बकावण्ड में दर्ज किया गया, इसी प्रकार 4 मार्च को प्रार्थी श्रीपति बघेल निवासी दशापाल मुंडापारा 11 बजे अपने मोटरसाइकिल से अपने गांव दशापाल बिजली पावर हाउस काम करने के लिए गया हुआ था, जहाँ एक युवक पुलिस वर्दी पहना हुआ था, साथ ही अपने आप को पुलिस वाला होने के साथ ही अपना नाम राजू नाग भी बताया,साथ ही बडे आरापुर का रहने की बात कहते हुए कुछ काम है कहकर मोटरसाइकिल को अपने साथ ले गया, लेकिन वापस नही आया, मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई, साथ ही उसके पास से चोरी की 2 मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया, वही जांच के दौरान बकावंड पुलिस को पता चला कि आरोपी राजु नाग 26 वर्ष निवासी बड़ेआरापुर थाना कोड़ेनार जिसका पूर्व में कई जिले में चोरी के मामले एवं दंतेवाडा जेल मे ईलाज के दौरान फरार होने का मामला सामने आया, 5 मार्च को पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबंदी कर राजू नाग को पकडकर पुछताछ करने पर बस्तर जिले के अलग अलग जगहों मे पुलिस वर्दी पहनकर पुलिस वाला बताकर अपना रौब
दिखाकर घूमते रहता था एवं मौके का फायदा उठाकर लोगो की गाडी चोरी करके फरार हो जाता था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर 6 मार्च को न्यायालय पेश कर दिया,

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts