एनटीपीसी लारा में 54वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक श्री अनिल कुमार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा ध्वज फहराया गया एवं सभी को सुरक्षा शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारी, उनके परिजन, संविदा श्रमिकों, सीआईएसएफ के जवानों को संबोधित करते हुए, श्री अनिल कुमार ने बताया सुरक्षा जीवन का अभिन्न अंग है। सुरक्षा का अनुपालन करना हमारा दायित्व है, इस के साथ किसी भी प्रकार का अवहेलना से कभी कभी जान भी जा सकता है। हम सब को अच्छी व्यवहार का आदत डालना चाहिए । हम सब को हमारे परिजन के प्रति हमारी जिम्मेदारी को समझ कर सुरक्षा का अनुपालन करते हुए सुरक्षित कार्य करना है। हमारा कर्तव्य है एक सुरक्षित कार्यस्थल प्रदान करना है और सभी श्रमिक भाइयों का कर्तव्य है सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित कार्य करना है।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री आशुतोष सतपथी ने कहा, सुरक्षा हम सभी का दायित्व है। परमात्मा ने हम सभी को कुछ ना कुछ कार्य करने के लिए धरती पर भेजा है हमारा कर्तव्य है की हम सब एक जिम्मेदार नागरिक हो कर सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अपना कीमती जीवन बचाना है और एक जिम्मेदार नागरिक बन कर कर्तव्य का पालन करना है।
इस अवसर पर श्रमिकों द्वारा सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर नाटक का मंचन किया गया। सुरक्षा के प्रति कर्मचारियों, उनके परिजन, विद्यार्थी तथा सहयोगी कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसकी प्रतिभागियों को सुरक्षा दिवस पर अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शून्य दुर्घटना लक्ष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्षगण, श्री महावीर सिंह, उप कमंडन्ट (सीआईएसएफ), श्री डी एन सिंह, सहायक कमाडान्ट (सीआईएसआफ), श्री रंजन कुमार, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा), बड़ी संक्षा में कर्मचारी, महिलाएं, बच्चे और श्रमिक उपस्थित थे।