मुर्गी शिकार चोरी के आरोप में दो लोगों ने मिलकर एक शख्स की कर दी जमकर धुनाई, पीड़ित ने थाने में लिखाई एफआईआर

by Kakajee News

रायगढ़। मुर्गी शिकार चोरी का आरोप लगाकर दो लोगों ने मिलकर एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा थाने में सोहित राम राठिया ने रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह बरौनाकुण्डा का रहने वाला है और वह खेती किसानी का काम करता है। कल गांव के सुरेन्द्र कुमार राठिया के घर में सगाई कार्यक्रम था इस दौरान सुरेन्द्र ने अपने साथियों को खाने पीने के लिये मुर्गी दिया था। जिसे वह गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर बरखित राठिया के घर में बना रहे थे।
पीड़ित सोहित राम राठिया ने बताया कि इसी बीच दोपहर करीब 3 बजे बरखित राठिया अपने साथ दयाराम राठिया के पास पहुंचा और गाली गलौज करने के साथ-साथ मुर्गी के शिकार का चोरी का आरोप लगाते हुए लकड़ी के फाली से मारपीट शुरू कर दिया। जिससे उसके सिर, नाक, पीठ, पेट के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है।
बहरहाल पीड़ित की शिकायत के बाद घरघोड़ा पुलिस दोनों के खिलाफ धारा 115(2) 296, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts