जगदलपुर. सुकमा जिले के गुंडराजगुडेम मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त हो गई, मारे गए नक्सलियों के ऊपर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था, पुलिस ने इन मारे गए नक्सलियों के परिजनों को भी सूचना दे दी है, जिसके बाद परिजन शव ले जाये,
बताया जा रहा है कि जिला सुकमा के गुंडराजगुडेम मुठभेड़ में मारे गयें नक्सलियों की शिनाख्तगी पामेड़ एरिया कमेटी में सक्रिय महिला माओवादी सोड़ी लिंगे ACM एवं पुरूष माओवादी पोड़ियाम हड़मा ACM कैडर के रूप में हुई, मारे गये नक्सलियों के ऊपर कुल 10 लाख के ईनाम घोषित किया गया था, घटना के बाद इलाके की सर्चिंग के बाद पुलिस को 1 नग बीजीएल लांचर, 1 नग 12 बोर रायफल सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया है, पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 28 फरवरी को जिला सुकमा डीआरजी एवं 203 CoBRA की संयुक्त पार्टी बड़े नक्सली की सूचना पर गुंडराजगुड़ेम क्षेत्र में गई हुई थी, सर्चिंग के दौरान 1 मार्च की सुबह 9 बजे गुंडराजगुडेम के मध्य जंगल पहाड़ में सुकमा डीआरजी टीम एवं हथियारबंध नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो रूक-रूक कर चलती रही, मुठभेड़ के बाद सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर 2 (1 महिला, 1 पुरूष) हार्डकोर नक्सलियों का शव हथियार सामग्री सहित बरामद हुआ,
मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों में सोड़ी लिंगे एसीएम (एरिया पडियारो पोल्लो अध्यक्ष) निवासी पश्चिम बस्तर बीजापुर क्षेत्र जिसपर 5 लाख का इनाम था, वही पोड़ियाम हड़मा एसीएम (जनताना सरकार अध्यक्ष) निवासी पश्चिम बस्तर बीजापुर पर 5 लाख का इनाम था,
घटना के बाद जब इलाके की सर्चिंग किया गया तो पुलिस को 1 नग बीजीएल लांचर, 1 नग 12 बोर बंदूक, 5 नग बीजीएल सेल, 5 नग 12 बोर रायफल के जिंदा राउंड़,1 नग वायरलेस सेट, 4 नग बीजीएल कॉटीज, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया,
आईजी बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने कहा कि बस्तर पुलिस एवं क्षेत्र में तैनात DRG/Bastar Fighters/STF/CAF/Central Armed Police Forces द्वारा लोकतंत्र की रक्षा व क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पूर्ण कर्तव्यपरायणता के साथ अपनी जान की परवाह न करते हुये लगातार कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में इस दिशा में हमारा संकल्प, प्रयास और भी ज्यादा मजबूत होगा,