छत्तीसगढ़ में 2024 में खनिजों के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के 7,723 मामले दर्ज किए गए

by Kakajee News

रायपुर, 25 फरवरी (भाषा) खनिज समृद्ध छत्तीसगढ़ में 2024 में खनिजों के अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन के 7,700 से अधिक मामले दर्ज किए गए, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को राज्य विधानसभा को सूचित किया। मुख्यमंत्री, जिनके पास खनन विभाग भी है, ने वरिष्ठ भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत द्वारा उठाए गए एक अतारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

जवाब में सीएम ने कहा, ‘1 जनवरी से 31 दिसंबर 2024 तक राज्य में खनिजों के अवैध भंडारण/उत्खनन/परिवहन के कुल 7,723 मामले दर्ज किए गए हैं और इन मामलों पर कार्रवाई करते हुए कुल 23,76,81,139 रुपये की समझौता राशि वसूल की गई है.’ मूणत ने अपने सवाल में यह भी जानना चाहा कि क्या इन मामलों में खनिज और वाहन जब्त किए गए थे, जिस पर सीएम ने सकारात्मक जवाब दिया।

लिखित जवाब में आगे कहा गया, खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 23-बी के तहत, अवैध खनिजों और वाहनों (इसके उत्खनन और परिवहन में लगे) को निपटान राशि वसूलने के बाद छोड़ने का प्रावधान है। इसमें कहा गया है कि कुल 7,723 मामलों में से 7,555 में खनिजों के साथ जब्त किए गए वाहनों को निपटान राशि की वसूली के बाद रिहा कर दिया गया। इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार की खनिजों के अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन को रोकने की नीति है।

Related Posts