योगेश कल्पना तिवारी के इस ऐतिहासिक जीत पर रायगढ़ भाजपा के नेता पिंटू सिंह ने फोन पर बधाई दी भाजपा नेता योगेश तिवारी जी के छोटे भाई पिंटू सिंह भोजपुरी समाज के अध्यक्ष हैं एवं बीस वर्षों से तिवारी जी के साथ जुड़ कर काम करते आ रहे हैं तिवारी जी के सबसे भरोसे मंद व्यक्ति के रूप में रायगढ़ जिले में पिंटू सिंह को जाने जाते हैं
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
बेमेतरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत बेमेतरा जिले के अंतर्गत बेरला ब्लाक में भी रविवार को तीसरे व अंतिम चरण के लिए हुए,मतदान के बाद देर रात तक चले मतगणना के बाद परिणाम भी आ गए हैं।
जिला पंचायत सदस्यों में जिलेे में सबसे बड़ी जीत भाजपा समर्थित योगेश कल्पना तिवारी ने दर्ज कर प्रदेश में सर्वाधिक मतों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है, योगेश कल्पना तिवारी ने लगभग 22 हजार से अधिक वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के साथ साथ जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की अपनी दावेदारी को काफी मजबूत कर दी है। भारी मतों की इस जीत ने पूरे जिले के योगेश तिवारी के समर्थकों में भारी उत्साह है। अपनी इस बड़ी जीत का श्रेय योगेश कल्पना तिवारी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार के कामकाज को बताया है। ये जीत भाजपा के हर कार्यकर्ता की जीत है। पूरे मतगणना के दौरान योगेश कल्पना तिवारी को ब्लाक के हर बूथ से काफी बढ़त मिली है।केवल एक दो प्रत्याशी ने ही सैकड़ा के अंक को पार किया है।
कल्पना योगेश तिवारी के इस बड़ी जीत का कारण उनके पति व भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी जो कि पिछले चुनाव में बेमेतरा विधानसभा से विधायक पद प्रबल दावेदार थे पर उन्हे टिकट नहीं मिली सकी फिर भी उन्होने पार्टी के विधायक प्रत्याशी के लिए जमकर मेहनत की थी,और जब जिला पंचायत चुनाव की बारी आई तो फिर वे मतदाताओं के समक्ष वोट मांगने पहुंचे। इस जीत का विशाल अंतर बता रहा है बेमेतरा क्षेत्र की जनता अब योगेश कल्पना तिवारी को बेमेतरा जिला पंचायत के अध्यक्ष के रूप में देखना चाहती हैं