फ्लाई एश लोड ट्रेलर चालक ने बाईक सवार को कुचला, युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिले में मंगलवार की सुबह फ्लाई एश लोड ट्रेलर कि चपेट में आने से बाईक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने मौके पर ही चक्काजाम शुरू कर दिया है। मामला घरघोडा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह फ्लाई एश लोड ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीटी 6038 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार एक युवक पिंटू राठिया 20 साल पुसल्दा निवासी को जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में भारी भरकम पहियों के नीचे आने से घटना स्थल पर ही पिंटू की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फ्लाई एश लोड ट्रेलर घरघोड़ा की तरफ से धरमजयगढ़ की तरफ जा रहा था जब उक्त ट्रेलर कुडूमकेला बस्ती से आगे डुमरपाली गांव के पास पहुंचा ही था कि यह घटना घटित हो गई। अचानक घटी इस घटना के बाद देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और फिर आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी चालक को गाड़ी से नीचे उतारकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
ग्रामीणों के द्वारा चक्काजाम करने की सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंचकर आरोपी चालक को हिरासत में लेते हुए मृतक के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराये जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts