रायगढ़। रायगढ़ जिले में बीती रात कोयला लोड एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पटलने के बाद उसमें भयंकर आग लग गई। जिससे पूरा वाहन जलकर पूरी तरह खाक हो गया। उक्त मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बायपास मार्ग में कल सुबह 11 बजे के आसपास अडानी कंपनी के एंट्री गेट के पास कोयला लोड़ ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान वाहन के चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि घरघोड़ा-छाल बायपास मार्ग में यह घटना सुबह 11 बजे घटित हुई थी और रात 11 बजे के उक्त वाहन में अचानक आग लगने से ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से उक्त वाहन में आग लग गई और धूं धू करके पूरा वाहन जल गया।