जमीन विवाद में भतीजे को लोहे के बसूला से सिर पर मारा, ईलाज दौरान आहत की मौत, आरोपी गिरफ्तार

by Kakajee News

रायगढ़। थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत सोनाजोरी में जमीन हिस्सा बटवारा को लेकर 60 वर्षीय रामसाय खलखो ने अपने भाई के लड़के ईश्वर खलखो (उम्र 32 साल) पर बसूला से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, आहत को ईलाज के लिए सीएचसी लैलूंगा में भर्ती कराया गया था, जहां आहत ने दम तोड़ दिया । लैलूंगा पुलिस ने आरोपित रामसाय खलखो को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।


कल शाम टीआई लैलूंगा राजेश जांगड़े को ग्राम सोनाजोरी जोटोपारा में मारपीट की सूचना मिली, थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाने से स्टाफ ग्राम सोनाजोरी भेजा गया । जहां आहत ईश्वर खलखो की पत्नी तारा खलखो (उम्र 20 साल) ने बताया कि इसके पति और उसके बडे़ पिता रामसाय खलखो का समलाती भूमि सोनाजोरी स्थित है । दोनों का हिस्सा बटवांरा हो चुका है, पति ईश्वर खलखो और बडे़ पिता रामसाय खलखो का जमीन हिस्सा बटवांरा को लेकर हमेशा विवाद होता रहता था । बडे़ पिता रामसाय खलखो हमारे कोलाबाडी में लगे कर्रा बांस पौधा को मेरे हिस्से का है, जमीन बटवांरा नहीं दुंगा कहकर लोहे का धारदार बसूला को लेकर आया और गाली गलौच कर पति ईश्वर खलखो के सिर पर मारा जिससे सिर में चोंट लगने से काफी खून निकला और ईश्वर बेहोश हो गया था ।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️


आहत ईश्वर खलखो को ईलाज के लिये CHC लैलूंगा ले जाकर भर्ती कराया गया । घटना की रिपोर्ट पर थाना लैलूंगा में हत्या का प्रयास का मामला धारा 109 BNS के तहत कायम कर तत्काल पुलिस ने आरोपी रामसाय खलखो पिता सुकरू खलखो उम्र 60 साल निवासी जोटोपारा सोनाजोरी, थाना लैलूंगा, को हिरासत में लिया । आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है जिसे रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है । वहीं आहत के ईलाज दौरान मौत की सूचना पर प्रकरण में धारा 103(1) BNS जोड़ा गया है, आगे की कार्रवाई जारी है ।

Related Posts